Home > About Us

About Us

अस्सलामो अलैकुम

ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन की बुनियाद, 2017 में रायपुर से रखी गई थी और आज हमें आपको यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि ‘‘ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन‘‘ पूरे छत्तीसगढ़ स्तर पर मुस्लिमों के लिए अलग-अलग विषयों पर खिदमत ए खल्क की नियत से साक्षरता, स्वास्थ्य, मानसिक, शारीरिक, सामाजिक, सर्व धर्म सौहार्द्र, साहित्यिक, आर्थिक, व्यवाहिक व जरूरत मंद लोगों की मदद करने के लिए अलग-अलग आयामों पर लगातार कार्यक्रमों का संचालन कर रहे है। संस्था के कुछ कार्यक्रम आप EVENTS बॉक्स में देख सकते है |

संस्था का उद्देश्य ख़िदमत-ए-ख़ल्क़ करना और ऐसी नियत रखने वालों को संस्था से जोड़ना ताकि उनके अनुभव और व्यक्तित्व का समाज को फायदा मिलता रहे । आपसे गुज़ारिश है कि संस्था को आप आपनी सलाह, मशवरा देते रहें , इससे हमें अपनी मंजिल पाने में मदद मिलेगी।

शुक्रिया

Our Certifications

ISO 9001:2015

Society Registration